Tuesday, September 24, 2019

माँ की ममता का कोई मोल नहीं है यह अनमोल है. एक माँ ही होतीं हैं जो हर रिश्तों में अपनी महानता का कभी बोध नहीं कराती हैं लेकिन माँ की महानता अलौकिक शक्ति के समान होती है जिसके कारण यह संसार अपने पथ पर गमन कर रहा है. माँ की ममता को सादर नमन.. 🍁🌹🍁