Saturday, May 9, 2020

Mother's Day 2020

पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत बची है कहाँ, मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ !”

तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिए तो है तू भगवान|

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ
अगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती !

ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे आसमां कहते हैं
इस जहाँ में जिसका
अंत नहीं उसे
माँ कहते हैं…!