Sunday, October 4, 2020

माँ की 10वीं पुण्यतिथि.. 4 Oct 2020

कहते हैं दुनिया में मां से बढ़कर कुछ नहीं। मां ही है, जो हमें इस दुनिया में लाती है और जीने के तौर-तरीके सिखाती है। यही कारण है कि मां के दूर होने पर इंसान को सबसे ज्‍यादा दु:ख होता है। मां से जुड़ी यादें मरते दम तक नहीं भुला पाऊँगा..!!

सहेज कर रखता हूं उन चीजों को जो आपकी करीब होती थी माँ.. 

अक्सर बैठ जाता हूँ वहाँ जहां मेरे लिए दुआ करतीं थी माँ...

मंदिर तेरा अब भी सजता.. 

पर तेरे बिन सूना दिखता.. 

धूप, दीप, प्रसाद नित करता.. 

पर बिन माँ मंदिर, कहाँ फबता..

माँ की ममता को सादर नमन 😅😅🙏🙏🌹🌹