Wednesday, October 4, 2023

दैनिक जागरण में प्रकाशित श्रद्धांजलि - 2023

माँ की ममता को सादर नमन 2023

इस जहाँ मे अगर कही स्वर्ग है तो, वो माँ का चरण व आंचल है, माँ के चरणो मे ही संसार के सभी सुख निहित है, माँ ही वो है जिसने आप को जन्म दिया, पालन पोषण किया, अपने पैरो पर खडा किया, माँ के प्यार से बडा इस जहाँ मे किसी का प्यार नही, माँ ही दुनिया है, माँ ही सबकुछ है।